Indian star All-rounder Kedar Jadhav, who underwent a surgery after suffering a hamstring injury during the opening game of IPL. Kedar jadhav has said that he would start playing in another two to three weeks'time.Rehab is good. Another maximum two-three weeks and I will be fit and start playing. I am allowed to bat now also, but because of rain, I am not able to. In two weeks I will start playing. Kedar jadhav underwent a surgery in Melbourne.
इंजरी के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे केदार जाधव फिर से नीली जर्सी पहनने को बेताब हैं। खबरों के मुताबिक़ जाधव बहुत जल्द ही मैदान में वापसी कर सकते हैं। हाल ही में जाधव ने अपनी इंजरी पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं 2 या 3 हफ्ते में खेलना शुरू कर दूंगा, मेरा रिहैबलिटेशन अच्छा चल रहा है। मुझे उम्मीद है कि मैं दो से तीन हफ्ते में पूरी तरह फिट होकर मैदान में वापसी कर लूंगा। फिजियो ने मुझे बल्लेबाजी करने की इजाजत दे दी है लेकिन बारिश कारण मै ऐसा नहीं कर पा रहा।" गौरतलब है कि आईपीएल 2018 के पहले मैच में ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ केदार जाधव को चोट लग गयी थी। जिसके कारण उन्हें पूरे आईपीएल टूर्नामेंट के लिए टीम से बाहर होना पड़ा था।